बुधवार, 8 सितंबर 2021

जलपुरुष डाँ. राजेंद्र सिंह जी ने किया प्रकृति दर्शन, पत्रिका का ऐप लाँच...

आज बड़े उत्साह का दिन है कि जलपुरुष और मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित आदरणीय राजेंद्रसिंह जी द्वारा राष्ट्रीय मासिक पत्रिका ’प्रकृति दर्शन’ के मोबाइल एप्लीकेशन को लॉच किया गया है। इस अवसर पर राजेंद्रसिंह जी ने कहा कि आज जब पर्यावरण को लेकर चारों ओर चिंता गहरा रही है, आपदाएं जीवन की मुश्किल बढ़ा रही हैं, हमें कल बेहतर बनाना होगा, यहां राहत की बात यह है कि हमारे ही बीच राष्ट्रीय मासिक पत्रिका, ‘प्रकृति दर्शन’ सतत पर्यावरण जागरुकता के विषयों पर कार्य कर रही है। आज मुझे पत्रिका का मोबाइल ऐप लॉच करते हुए खुशी हो रही है कि पत्रिका ने डिजिटल की दिशा में अपने कदम अग्रसर किए हैं। मैं ‘प्रकृति दर्शन’ पत्रिका की समस्त टीम को बधाई देते हुए बेहतर भविष्य की कामना करता हूं...। प्रकृति दर्शन परिवार जलपुरुष राजेंद्रसिंह जी का आभारी है जो आपका आशीष हम पर सतत बना हुआ है...। 
वर्तमान अंक जलवायु परिवर्तन पर केंद्रित है... इस बार के अंक में कवर पेज पर महेश मुदग्ल जी, भोपाल, मप्र का फोटोग्राफ है...।  खुशी होगी यदि आप इस अंक को ऐप पर ही पढ़ेंगे...। एक और निवेदन है कि ऐप डाउनलोड करते हुए आप अपने फोटोग्राफ हमें भेजिएगा... हम चयनित फोटोग्राफ अगले अंक में ससम्मान प्रकाशित करेंगे।    

एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे,  बेहतर समझें तो पोस्ट को शेयर भी कीजिएगा...


प्रकृति दर्शन की टीम के समस्त साथियों को भी खूब बधाईयां...जो हम सभी के प्रयास से यह संभव हो पाया....प्लानिंग, तकनीकी और मार्केटिंग टीम सदस्यों को विशेष आभार। बालादत्त सर, नेगी सर, मनीष जी, अवधेश जी...। खूब भालो...। 

संदीप कुमार शर्मा,
प्रधान संपादक, प्रकृति दर्शन, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका   
ईमेल- editorpd17@gmail.com
मोबाइल/व्हाटसऐप-8191903651

3 टिप्‍पणियां:

हम विकसित हैं तो नजर क्यों नहीं आते

पता नहीं इस पर शर्म आनी चाहिए या गर्व...क्योंकि इतनी खूबसूरत प्रकृति में जब हमें सही तरीके से जीते ही नहीं आया, समझ ही नहीं आया तब हम उसका श...